Maruti Jimny HINDI Review | 4x4 Performance, Space Test, Ride Comfort | Promeet Ghosh

2023-05-26 2

Maruti Jimny Hindi review by Promeet Ghosh | मारुति सुजुकी जिम्नी में के15बी 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिम्नी का यह इंजन 6000 आरपीएम पर 103.4 बीएचपी का पॉवर व 4000 आरपीएम पर 134।2 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। यह इंजन चारों पहियों में 5-स्पीड मैन्युअल व 4-स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पॉवर भेजने का काम करता है। यह गियरबॉक्स सुजुकी के आल ग्रिप आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है और नई जिम्नी एसयूवी में लो-रेंज ट्रांसफर बॉक्स दिया गया है।

#MarutiSuzukiJimnyReview #MarutiSuzukiJimnyOffRoadPerformance #MarutiSuzukiJimnyOffRoad #MarutiSuzukiJimnyRideQuality #MarutiSuzukiJimnySpace #MarutiSuzukiJimnySeats #JimnyReview #JimnyOffRoadReview #Jimny4x4 #Jimny
~ED.157~